इन्द्रदेव/न्यूज11 भारत
सहरसा/डेस्क: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को एनडीए की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय मैदान में हुई इस सभा में सुबह से ही भारी जनसमूह उमड़ पड़ा था. मंच पर पहुंचने पर दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम प्रशासन की ओर से किए गए थे, जबकि एनडीए कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर माहौल को चुनावी रंग दे दिया था.
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने अपने पुराने सहयोगी रहे पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और उनके पुत्र यूसुफ सलाउद्दीन पर सीधा हमला बोला. चिराग ने जनता से अपील की कि वे “धोखे की राजनीति” को ठुकराकर विकास और सम्मान की राजनीति को चुनें.
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार में विकास का रास्ता एनडीए से होकर ही गुजरता है. जो लोग सिर्फ सत्ता की राजनीति करते हैं, वे राज्य को पीछे ले जाते हैं, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है.”
सभा में क्षेत्रीय प्रत्याशी सहित एनडीए के कई स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें: घाटशिला में खिलेगा कमल, भाजपा सांसद विद्युत बरन महतो ने किया बड़ा दावा