न्यूज11 भारत
पटना/डेस्क: राहुल गांधी के सेना पर दिये गये बयान पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सेना को जो भी लोग इस दलदल में घसीट रहे यह बहुत ही शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि मैं एक ही चीज कहना चाहूंगी जो लोग देश की बुराई विदेश में जाकर कर सकते हैं, जो लोग सेना के ऊपर प्रश्न चिह्न लगा सकते हैं, जो लोग देश की सुरक्षा से कंप्रोमाइज कर सकते हैं, और हमारे देश की बातें बाहर जाकर कर सकते हैं, जो लोग श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न पूछते हैं, रामसेतु पर कहते हैं था ही नहीं, जो लोग देश के सर्वोच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति के बारे में अपशब्द कह सकते हैं, जो-मां बहनों को गाली दे सकते हैं, जो देश की जनता के गाढ़ी खून पसीने की कमाई को खा सकते हैं, उनके लिए हम इतना ही कहना चाहते हैं कि उनको तलाब भर पानी की जरूरत नहीं है, चुल्लू भर पानी है काफी है, उन्होंने भोजपुरी में यह भी कहा- 'यही पटिया जो कि वर्षों से जात-पात की राजनीति करती है'.
यह भी पढ़ें: बिहार के प्रथम चरण का रणक्षेत्र तैयार, मैदान में पूर्व और वर्तमान डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री