न्यूज11 भारत
पटना साहिब/डेस्क: बीजेपी के सांसद व स्टार प्रचारक मनोज तिवारी आज पटना साहिब पहुँचे. जहाँ उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रतनेश कुशवाह के पक्ष मे गाय घाट इलाके से रोड़ शो किया और पटना साहिब के विकास के लिए यहाँ कि जनता को NDA प्रत्यासी के पक्ष मे वोर्ट देने की अपील की. इस मौके पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष और पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. मनोज तिवारी ने बताया की पूरे बिहार मे NDA जीतेगी और सरकार बनायेगी. बिपक्ष के लुभावने वादे पर जनता नही भटकेगी . बाइट :- मनोज तिवारी ( सांसद
यह भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह ने NDA प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्णिया में किया जनसम्पर्क, जिताने की अपील की