सागर शुक्ला/न्यूज11 भारत
पश्चिमी चम्पारण/डेस्क: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अभियान धुआंधार तरीके से जारी है. एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत इस चरण के लिए झोक रखी है. इसी क्रम में चम्पारण के नरकटियागंज मे आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं. वहीं, चम्पारण के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी जनसभा करेंगी.
रामनगर विधान सभा क्षेत्र के तौलाहा मे आज असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं, रामनगर विधानसभा में आज राजद प्रत्याशी सुबोध पसवान के लिए तेजस्वी जनसभा करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार के प्रथम चरण का रणक्षेत्र तैयार, मैदान में पूर्व और वर्तमान डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री