पवन कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
छपरा/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारण पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नयागांव थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और हथियार बरामद किए गए हैं.
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार, अंचलाधिकारी अदिति श्रुति और नयागांव थानाध्यक्ष अब्दुल रहमान दानिश के नेतृत्व में पुलिस टीम व सीएपीएफ बल ने राजापुर गांव निवासी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से ₹23,71,530 नकद, 485.74 ग्राम सोना, 339.70 ग्राम चांदी, एक ऑटोमैटिक पिस्टल, 10 एटीएम कार्ड, AXIS, SBI और HDFC बैंक की चेकबुक्स, तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया है. बरामद नकदी और अन्य सामग्रियों की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. एसएसपी डॉ. आशीष ने बताया कि इस मामले में नयागांव थाना कांड संख्या 210/2025 दर्ज किया गया है. इसमें धारा 170, 316(2), 318(4) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए / 26 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई चुनाव अवधि में अवैध गतिविधियों, असामाजिक तत्वों और आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा जिलेभर में अवैध धन, सोना-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि यह जिले में ऐसी चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस को इस तरह की भारी सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें: प्रथम ग्रासे मक्षिका पात! मुकेश सहनी के भाई ने गौरा बौराम सीट पर महागठबंधन की बढ़ाई उलझन