संजय सक्सेना/न्यूज11 भारत
बेगूसराय/डेस्क: बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के भररा गांव स्थित एक पोखर में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी नाव पर सवार होकर पोखर में पहुंचे.
नाव से उतरने के बाद तीनों नेताओं ने एक-एक कर पोखर में छलांग लगाई. इस दौरान उन्होंने जल के माध्यम से मछलियां पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया. हालांकि, पकड़ी गई मछलियों को उन्होंने दोबारा पोखर में ही छोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नेताओं ने यह कदम पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए उठाया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने नेताओं के इस अनोखे अंदाज का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अमनौर में मचाया धमाल, रोड शो कर एनडीए के पक्ष में किया जोरदार प्रचार