न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने में अब एक ही दिन शेष रह गया है. चुनाव का प्रचार अभियान थम चुका है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर घूम कर अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं. वैसे तो इस चुनाव के नतीजे क्या होंगे यह तो 14 नवम्बर को पता चलेगा, लेकिन मतदान से ठीक पहले एक सर्वे सामने आया है जो पहले से ही अपनी जीत के लिए आश्वस्तत एनडीए को और भी झूमने का मौका दे रहा है.
यह ताजा सर्वे आईएएनएस-मैटराइज ने कराया है. 10 अक्टूबर से 3 नवंबर और बिहार के 73,287 लोगों के बीच कराये गये इस सर्वे में, जिसमें पुरुष, महिलाओं और युवा शामिल है, एनडीए को बढ़त मिलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है. सर्वे में यह दावा किया गया है कि चुनाव परिणाम सर्वे के नतीजों के ही आसपास रहेंगे इसमें 3 प्रतिशत का 19-20 का अंतर अवश्य हो सकता है.
महागठबंधन को झटका एनडीए की बल्ले-बल्ले
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे की मानें तो एनडीए की सरकार फिर बनने जा रही है. यानी महागठबंधन को फिर झटका लगने जा रहा है. सर्वे के मुताबिक, दोनों चरणों की 243 सीटों में से एनडीए को 153 से 164 सीटें मिल सकती है, जबकि महागठबंधन 76 से 87 सीटों पर सिमट सकता है.
पार्टी के हिसाब से किसे कितनी सीटें मिलेंगी
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे ने एनडीए और महागठबंधन में शामिल पार्टियों को मिले वाली सीटों का भी अनुमान जताया है जो इस प्रकार है-
एनडीए
- बीजेपी - 83-87 सीटें
- जेडीयू - 61-65 सीटें
- हम - 4-5 सीट
- एलजेपी-आर 4-5 सीटें
- आरएलएम - 1-2 सीटें
महागठबंधन
- आरजेडी - 62-66 सीटें
- कांग्रेस - 7-9 सीटें
- सीपीएम (एमएल) - 6-8 सीटें
- सीपीआई - 0-1 सीट
- सीपीएम (एम) - 0-1
- वीआईपी - 1-2 सीटें
अन्य पार्टियां
- एआईएमआईएम - 1-2 सीटें
- जनसुराज पार्टी - 1-3 सीटें
- अन्य - 0-4 सीटें
किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट
- एनडीए - 49 प्रतिशत
- बीजेपी - 21 प्रतिशत
- जेडीयू - 18 प्रतिशत
- हम - 2 प्रतिशत
- लोजपा-आर - 6 प्रतिशत
- आरएलएम - 2 प्रतिशत
महागठबंधन - 38 प्रतिशत
- आरजेडी - 22 प्रतिशत
- कांग्रेस - 8 प्रतिशत
- सीपीएम (एमएल) - 5 प्रतिशत
- सीपीआई - 1 प्रतिशत
- सीपीएम (एम) - 1 प्रतिशत
- वीआईपी 1 प्रतिशत
अन्य पार्टियां
- जनसुराज पार्टी - 4 प्रतिशत
- एआईएमआईएम - एक प्रतिशत
- अन्य - 8 प्रतिशत
सट्टा बाजार भी एनडीए के पक्ष में
उधर सट्टा बाजार भी इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में बता रहा है. फलोदी सट्टा बाज़ार में एनडीए के सत्ता में लौटने की सम्भावना जतायी है. सट्टा बाजार के अनुसार, एनडीए 243 में से 128 से 134 सीटें मिल सकती हैं. जिनमें भाजपा को 66-68 सीटें और जदयू को 54-56 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, महागठबंधन 93 से 99 सीटों के बीच सिमट सकता है.राजद को 69-71 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है
पहले चरण में 121 सीटों पर होगा मतदान
गुरुवार को बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है. बिहार की 243 सीटों में. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होंगे. दोनों चरणों के चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आयेंगे.
यह भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण में NDA की ताबड़तोड़ रैली, केंद्रीय गृहमंत्री पहुंचे चकिया, भ्रष्टाचार पर महागठबंधन को घेरा