धीरज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमुई/डेस्क: जमुई: विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जमुई में शुक्रवार को बीजेपी की प्रचार गाड़ी पर कुछ युवकों द्वारा हमला किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना बरहट प्रखंड के भलूका इलाके की है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों ने बीजेपी की प्रचार गाड़ी पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की और गाड़ी पर लगे बैनर को फाड़ दिया. वीडियो में ‘Only RJD Lover’ लिखा हुआ नजर आ रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भलूका क्षेत्र यादव बहुल इलाका है. वहीं, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद जमुई से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने भी फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा — “क्या यही बिहार की राजनीति का चेहरा है? क्या 20 साल पुराने शासनकाल की याद दिलाई जा रही है? सड़क नहीं, पानी नहीं, शिक्षा नहीं, पुल नहीं — गलत व्यवहार का जवाब जनता देने को तैयार है.”
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने इसे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा कहा है.
यूजर निलेश और आकाश ने इसे दुखद बताया, वहीं कुछ अन्य ने टिप्पणी की कि “14 तारीख को सब पता चल जाएगा.” एक यूजर त्रिपुरारी सिंह ने इसे “जंगलराज की पहचान” बताया.
इस बीच, लोगों ने वीडियो को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करते हुए अपनी राय व्यक्त की है.
बरहट थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार में सिर्फ नाम की शराबबंदी, महागठबंधन की सरकार बनी तो कानून खत्म करेंगे - अजीत शर्मा