धीरज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमुई/डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने जमुई में मंगलवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 से अधिक सीटें जीतती है, तो वह अपने सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे.
मंगलवार को जमुई पहुंचे अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बुलडोजर' बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मुख्यमंत्री योगी ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रसाद ने कहा कि बुलडोजर चलाना किसी भी कानून में वैध नहीं है. उन्होंने बताया कि वह स्वयं कानून के विद्यार्थी और अधिवक्ता रहे हैं और उन्होंने आईपीसी तथा एविडेंस एक्ट का अध्ययन किया है. इन कानूनों में कहीं भी यह प्रावधान नहीं है कि किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. सांसद ने जोर देकर कहा कि कानून में अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा देने का प्रावधान है, न कि उनके परिवार को तबाह करने का. उन्होंने स्पष्ट किया कि बुलडोजर चलाकर किसी का घर गिरा देना कानून की भावना के खिलाफ है और अपराध का जवाब कानून.
यह भी पढ़ें: मांझी विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने केस दर्ज