बिहारPosted at: जुलाई 20, 2025 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस और बीजेपी में शुरू हो गई है राजनितिक खींचतान
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राहुल गांधी ने केरल के अपने एक कार्यक्रम के दौरान कह दिया की आरएसएस और सी.पी.एम. में भावनाओं की कमी है. इन दोनों में भवनाओं की कमी है. राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है.
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जिवेस मिश्रा आज मोतिहारीं में सवाक्षगृहियो को सम्मानित करने एक कार्यक्रम मे पहुंचे जहां उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको जब सीपीएम की जरूरत थी तो वो अच्छा था. अब उसमें भवनाओं की कमी दिखने लगी है. अगर ऐसा था तो सीपीएम को इंडी गठबंधन का हिस्सा ही क्यों बनाए. वैसे राहुल उसी दाग को कब अच्छा कहेंगे कब ख़राब ये वही जानते हैं.