न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके के युवक के अपहरण के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. जिसमें अपहृत युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या की है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को जला दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ताओं को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा रिमांड मे लेकर पूछताछ के दौरान हत्या का खुलासा हुआ.
बता दें, बीते एक महीने पहले लोअर बाजार थाना क्षेत्र से आफताब का अपहरण हुआ था. उसके दोस्तों ने ही आफताब का अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद आफताब को उसके दोस्तों ने ही मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद शव को छुपाने के इरादों से उसके शव को पतरातू इलाके में जला दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. पुलिस ने रिमांड में लेकर उन 3 अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की जिसमें हत्या का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि ये सभी गाड़ी चोरी गिरोह के सदस्य है, पैसों के लेन -देन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है.