रोहन निषाद/न्यूज़ 11
चाईबासा/डेस्क: बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. फुटबॉल मैदान एरिया के तीन अलग-अलग घरों में छापेमारी कर 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. यह शराब उड़ीसा से तस्करी कर झारखंड में बेची जा रही थी. यह छापामारी बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर फुटबॉल मैदान एरिया के तीन घर में छापामारी कर 107 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया किया है. हालांकि इस संबंध में शराब बिक्री करने वाले रीता देवी, अंकित गुप्ता, राजन गुप्ता फरार हो गया.
पुलिस उसकी छापामारी कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा है कि बड़ाजामदा में अवैध शराब, गांजा, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री नहीं होने दी जाएगी. इसमें अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: भरनो के पॉवर हाउस में एक महीने से मुख्य ट्रांसफार्मर खराब, बिजली विभाग गहरी नींद में, उपभोक्ता परेशान