न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-पीएम मोदी ने झारखंड दौरे में झारखंड सरकार के उपर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीने हड़पने के लिए यहां के लोगों ने अपने माता-पिता के नाम तक बदल लिए हैं. आपको ही इनलोगों से मुक्ति दिलानी होगी. बता दें कि पीएम मोदी ने दुमका में सभा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के नेताओं के पास जो भी पैसा मिल रहा है वो सारा पैसा शराब घोटाले, जमीन घोटाले और खनिज घोटाले के हैं. विपक्ष पर निशाने साधते हुए उन्होने कहा कि इनलोगों ने सेना तक की जमीन लूट ली. जेएमएम वालों ने आपके थाली का राशन लूटा है. इन्हे शर्म आनी चाहिए इसने आपकी हर घर जल योजना में भी घोटाला किया है. लेकिन आप चिंता मत करिए मोदी गरीब की अन्न पानी को किसी को छूने नहीं देगा.
कांग्रेस ने दिया नक्सलवाद को बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि चार जून के बाद चोरों के उपर कारर्वाई और तेज कर दी जाएगी. ये मोदी की गारंटी है. मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण के लिए चार गूणा से भी ज्यादा का बजट बढ़ाया है. बीजेपी दलित वंचित व आदिवासी के लिए हमेसा से समर्पित रही है. यहां के खनिज का पैसा आपके बच्चों के उपर खर्च हो इसको लेकर हमने कानून बनाया है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हमारी सरकार गौरव दिवस मनाती है, वहीं कांग्रेस इन योजनाओं का विरोध करती है. उन्होने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार रही यहां नक्सलवाद, घुसपैठ व तुष्टिकरण का बढ़ावा मिला है. नक्सलवाद की आड़ में सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार ही जला है. 50-50 टूकड़ों में बेटियों की हत्या की जा रही है, आदिवासी बेटी को जिंदा जला दिया जा रहा है. मोदी ने यहां तक कहा कि झारखंड में ही सबसे पहले लव जिहाद जैसे शब्द आया था.