Sunday, Jul 20 2025 | Time 00:50 Hrs(IST)
झारखंड


दुमका में सभा के दौरान PM मोदी का बड़ा बयान कहा लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया

दुमका में सभा के दौरान PM मोदी का बड़ा बयान कहा लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः-पीएम मोदी ने झारखंड दौरे में झारखंड सरकार के उपर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीने हड़पने के लिए यहां के लोगों ने अपने माता-पिता के नाम तक बदल लिए हैं. आपको ही इनलोगों से मुक्ति दिलानी होगी. बता दें कि पीएम मोदी ने दुमका में सभा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के नेताओं के पास जो भी पैसा मिल रहा है वो सारा पैसा शराब घोटाले, जमीन घोटाले और खनिज घोटाले के हैं. विपक्ष पर निशाने साधते हुए उन्होने कहा कि इनलोगों ने सेना तक की जमीन लूट ली. जेएमएम वालों ने आपके थाली का राशन लूटा है. इन्हे शर्म आनी चाहिए इसने आपकी हर घर जल योजना में भी घोटाला किया है. लेकिन आप चिंता मत करिए मोदी गरीब की अन्न पानी को किसी को छूने नहीं देगा.

 


 

कांग्रेस ने दिया नक्सलवाद को बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि चार जून के बाद चोरों के उपर कारर्वाई और तेज कर दी जाएगी. ये मोदी की गारंटी है. मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण के लिए चार गूणा से भी ज्यादा का बजट बढ़ाया है. बीजेपी दलित वंचित व आदिवासी के लिए हमेसा से समर्पित रही है. यहां के खनिज का पैसा आपके बच्चों के उपर खर्च हो इसको लेकर हमने कानून बनाया है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हमारी सरकार गौरव दिवस मनाती है, वहीं कांग्रेस इन योजनाओं का विरोध करती है. उन्होने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार रही यहां नक्सलवाद, घुसपैठ व तुष्टिकरण का बढ़ावा मिला है. नक्सलवाद की आड़ में सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार ही जला है. 50-50 टूकड़ों में बेटियों की हत्या की जा रही है, आदिवासी बेटी को जिंदा जला दिया जा रहा है. मोदी ने यहां तक कहा कि झारखंड में ही सबसे पहले लव जिहाद जैसे शब्द आया था.

 
अधिक खबरें
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:36 PM

पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा अरुण से कक्षा पांच तक के अभिभावकों के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. भारत माता, ओम् एवम सरस्वती माता के चित्र पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मंच संचालन आचार्य उदय कुमार

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर यूनियन की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर की गयी चर्चा
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:24 PM

झारखंड पावर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन की बैठक पीटीपीएस शाह कॉलोनी गांधी स्मारक स्थल परिसर में हुई. जिसके अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष नरेश महतो और संचालन सचिव सुरेश साहू ने की. बैठक में बात रखी गई थी यूनियन के पास आए दिन मजदूरों का शिकायत आता है कि त्रिपक्षीय समझौते से आच्छादित ठेका मजदूरों का संवेदकों की ओर से समय पर मासिक

सियालजोरी पंचायत में एसडीएम ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:08 PM

उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर निर्धारित जनसंवाद सह निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को प्रखंड के सियालजोरी पंचायत पहुंची एसडीएम प्रांजल ढाडा ने रूर्बन मिशन की योजनाओं समेत विभिन्न सरकारी प्रकल्प का निरीक्षण किया. जहां सियालजोरी गांव में किसानों के लिए बनी कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें यहां रुर्बन

उपायुक्त के आदेश से नशे के खिलाफ चन्दनकियारी थाना क्षेत्र में चलाया गया छापामारी अभियान
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 10:02 PM

उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार सिविल सर्जन बोकारो के निर्देशन में आरसीएच पदाधिकारी डा सेलीना टूडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं चन्दनकियारी थाना प्रभारी के द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA.2003) की धारा 4 व 6ए, 6बी के तहत चन्दनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवा

अत्यधिक बारिश के कारण धान के बिचड़े हुएखराब, किसान चिंतित
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 9:52 PM

सिल्ली-मुरी के आस पास क्षेत्र में पिछले दिनो हुए लगातार अत्यधिक बारिश के कारण धान का बिचड़ा खराब होने से किसान परेशान हैं. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से बिचड़े डूब गए हैं और सड़ गए हैं. जिससे कई किसान बिचड़े के लिए दो बारा बिज बोआई किये हैं.इससे कई किसानों को धान की रोपाई में देरी हो रही है, और वे चिंतित