न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल हुए. इस समारोह का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ. इस दौरान मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें समारोह स्थल तक पहुंचाया. मुकेश के सबसे छोटे बेटे अनंत और उनकी होने वाली बहु ने मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
ये रहे शामिल
इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी इस समारोह में शामिल हुए.
यह संत भी हुए शामिल
जगद्गुरु रामभद्राचार्य, द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सहित प्रमुख संतों ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए समारोह में भाग लिया.
यह फिल्मी स्टार रहे मौजूद
मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन. माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं, तो रजनीकांत भी अपनी पत्नी लता के साथ पहुंचे. जैकी श्रॉफ, हेमा मालिनी, काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ, विधु विनोद चोपड़ा और अनुपमा चोपड़ा, एटली और कृष्णा प्रिया, सुनील शेट्टी अपने पति माना शेट्टी के साथ, शाहिद कपूर और मीरा कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, रश्मिका मंदाना, शनाया कपूर, दिशा पटानी, पुनीत मल्होत्रा, संजय दत्त अपने पति मान्यता दत्त और उनके बच्चों के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए.