सुमित कुमार पाठक/ न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातु थाना क्षेत्रों में गाय चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. दो महीने में 15 से अधिक गायों की चोरी हो चुकी है. पतरातू थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पतरातु पुलिस से की है. कई बार सीसीटीवी फुटज में गाय चोरी करने का प्रयास करते हुए चोरों देखा गया है, वही एक सफेद गाड़ी भी दिखती है . लोगों का कहना है कि उस इलाके में पुलिस की गश्त लगातार होती है, इसके बावजूद गायों की चोरी लगातार हो रही है.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास और पारिवारिक कलह की बलि चढ़ा व्यक्ति, बेटी ने गोतनी पर लगाया हत्या का आरोप