संतोष श्रीवास्तव/ न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेष्मा रमेशन ने शुक्रवार कोअपने आवासीय परिसर में स्थित खेत में धान रोपण के पारंपरिक कार्य में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने न केवल लोकगीत गाए और पूजा-अर्चना की, बल्कि स्वयं खेत में उतरकर धान की रोपाई भी की. मानसून की सक्रियता के साथ ही इन दिनों पूरे पलामू जिले में धान रोपाई का कार्य ज़ोरों पर है. ऐसे में एसपी रेष्मा रमेशन का यह कदम कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ कृषि और स्थानीय संस्कृति के प्रति उनके गहरे जुड़ाव का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी देता है. उनका यह कार्य दर्शाता है कि सरकारी पदों पर बैठे व्यक्ति भी अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़े हुए हैं, और वे समाज के हर तबके के साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं. यह कदम निश्चित रूप से किसानों और कृषि कार्य में लगे लोगों का मनोबल बढ़ाएगा.