प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: आगामी 23 जुलाई को बेतला स्थित जनता लॉज में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि रांची में संगठन को मजबूत करने की दिशा में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों के जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के कांग्रेस पदाधिकारी भाग लेंगे.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और दिशा देना है।कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, लातेहार जिला प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरेन्द्र प्रसाद साहू, समेत पार्टी के कई विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.