अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली-मुरी के आस पास क्षेत्र में पिछले दिनो हुए लगातार अत्यधिक बारिश के कारण धान का बिचड़ा खराब होने से किसान परेशान हैं. लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से बिचड़े डूब गए हैं और सड़ गए हैं. जिससे कई किसान बिचड़े के लिए दो बारा बिज बोआई किये हैं.इससे कई किसानों को धान की रोपाई में देरी हो रही है, और वे चिंतित हैं कि फसल का उत्पादन कम हो सकता है. कोका लगाम गांव के किसान लक्ष्मी महतो ने बताया कि खेतों में पानी भरने के वजह से बिचड़ा समय पर नहीं हो पाया, आधे से अधिक किसानों को फिर से विचड़ा लगाना पड़ा. जिससे अधिकतर किसानों के रोपनी में देरी हो रही है. जिसका फसल उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा. बारिश के कारण न केवल धान, बल्कि अन्य फसलें जैसे मक्का, सब्जी और मडुआ (बाजरा) भी प्रभावित हो रही हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलनाथ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड में कितने किसानों ने अब तक धान की रोपाई की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है क्योंकि वर्षा के कारण काफी किसानों को परेशानी हुई है. आने वाले दो-चार दिनों के अंदर क्षेत्र में कितना प्रतिशत धान की रोपाई हो पाया है इसकी जांच कर रिपोर्ट जिला के पदाधिकारी को भेजी जाएगी.