Sunday, Jul 20 2025 | Time 05:52 Hrs(IST)
बिहार


आंखें खोलिये तेजस्वी बाबू, 1% नहीं, 42%-43% को भी देखिये, 2015 और 2020 के चुनाव पर भी डालिए नजर!

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर जारी है विपक्ष की जिच!
आंखें खोलिये तेजस्वी बाबू, 1% नहीं, 42%-43% को भी देखिये, 2015 और 2020 के चुनाव पर भी डालिए नजर!

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: कभी-कभी राजनेताओं की बुद्धि पर बड़ा तरस आता है. कभी-कभी तो यह समझ नहीं आता कि वह कह क्या रहे हैं और समझाना क्या चाह रहे हैं. या फिर हम जनता ही इतनी समझदार नहीं हैं, जिस कारण कोई भी नेता आकर कभी भी कुछ भी समझा कर चला जाता है. बात रह रहे हैं, राजद सुप्रीमो लालू के लाल तेजस्वी यादव की. यह तो सभी को पता है कि इस समय बिहार में चुनाव आयोग मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य कर रहा है. चुनाव आयोग के इस कार्य में राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को यह लग रहा है कि यह उनके खिलाफ किसी षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. उन्हें लग रहा है कि उनके मतदाताओं को चुन-चुन कर सूची से बाहर करने का काम किया जा रहा है. हालांकि इसका खुलासा अगस्त के आखिर तक हो जायेगा जब चुनाव आयोग मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर देगा. लेकिन जब तक चुनाव आयोग यह सूची जारी नहीं करता तब तक विपक्ष को राजनीति करने का मौका मिला हुआ है और इस बहाने वह अपनी राजनीति चमका रहा है. चाहे वह कांग्रेस के राहुल गांधी हों या फिर राजद के तेजस्वी यादव.


तेजस्वी यादव ने बाजाप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐसी बात कही है जिससे सिर घूम गया है. उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची से 1% नाम भी कट जाते हैं तो इससे चुनाव का परिणाम में बड़ा अंतर आ सकता है. तेजस्वी यादव की बात को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि जब 1-2 वोटों से चुनाव का परिणाम आ सकता है तो 1-2% तो बड़ा अंतर पैदा कर कर सकता है। तेजस्वी के ही अनुसार तो अगर 5% वोट कट जायें तो यह अंतर तो बहुत बड़ा हो सकता है. तेजस्वी यादव के अनुसार 1 प्रतिशत मतदाताओं के बाहर होने का मतलब है 7.90 लाख वोटरों का बाहर हो जाना. यानी 7.90 वोटर वोट नहीं दे पायेंगे.


यह तो एक फीगर है जो तेजस्वी यादव ने दिखाया और बड़ा सवाल चुनाव आयोग के सामने दाग दिया है. पहली बात तो देश की वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार किसी भी राज्य में शत-प्रतिशत मतदाताओं को सूची बद्ध करना सम्भव ही नहीं है. इन राजनेताओं से ही सवाल पूछा जाये कि किसी भी राज्य के लिए शत-प्रतिशत वोटर लिस्ट किसे मानते हैं, तो इसका जवाब इनके पास नहीं होगा. हर राज्य के लाखों लोग विभिन्न परिस्थितियों में दूसरे राज्यों में रोजगार करते हैं. जब जरूरत होती है तब वे अपेक्षित कागजात प्रस्तुत नहीं पाते कि उन्हें उस राज्य का निवासी क्यों माना जाये. भले ही दूसरे राज्य उन्हें अपना निवासी मानने से इनकार कर दें.


खैर, यह अलग बातें हैं, इसका निराकरण शायद कभी न पाये, लेकिन जो मुद्दा तेजस्वी यादव ने उठाया है, उनके इस मुद्दे मे से ही कई सवाल निकलते हैं. जिसके लिए पार्टियां ही नहीं सारा सिस्टम ही सवालों के घेरे में आता है.  चूंकि सवाल तेजस्वी यादव ने उठाया है इसलिए सवाल उन्हीं से ही कर लिया जाये. तेजस्वी यादव से सवाल है कि क्या आपने 2015 और 2020 के बिहार विधानसभा आंकड़ों पर नजर दौड़ाई है? मैं कह रहा हू- बिलकुल नहीं. अगर पिछले दो विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर उन्होंने नजर दौड़ा ली होती तो यह सवाल करने से पहले हजार बार तो जरूर सोचना पड़ता. एक छोटा-सा आंकड़ा मैं  दे रहा हूं. 


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बिहार में कुल पंजीकृत मतदाता थे- 7,36,47,660. लेकिन घरों से वोट देने के लिए निकले थे- 4,21,94,050. यानी 57.29% वोटरों ने ही वोट डाले थे. 42.71% वोटरों ने वोट नहीं डाले थे. 3,14,53,610 मतदाताओं ने वोट नहीं डाले. 2015 में तो बिहार इससे भी आगे निकल गया था. 2015 में बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या थी- 6,62,43,193. वोट डालने घर से निकले 3,76,73,594 मतदाता. यानी उस साल 56.91% मतदाताओं ने वोट ही नहीं डाले. 2,85,69,599 वोटरों ने वोट कास्ट नहीं किया. संख्या में 2015 का आंकड़ा भले ही कम नजर आता है, लेकिन मतदाताओं की कुल संख्या के लिहाज से और प्रतिशत (43.09) में 2020 के वोट नहीं डालने वालों से कहीं अधिक है.


तेजस्वी यादव से हमारा सवाल अब भी जारी है. अपनी बात कहते समय आपने यह डाटा अपने सामने क्यों नहीं रखा? आपको ऐसा क्यों लगता है कि 42 प्रतिशत या 43 प्रतिशत वोट नहीं डालने से चुनाव परिणाम में कोई अंतर नहीं आता है, 1 प्रतिशत वोट ‘इतना बड़ा’ अंतर कैसे पैदा कर सकता है?


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को झटका, 'लैंड फॉर जॉब' मामले में ट्रायल पर रोक से इनकार

अधिक खबरें
पीरपैंती में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने मतगणना कंट्रोल रूम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:41 PM

भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बड़ी मोहनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रमोद मंडल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार यह हादसा मतगणना कार्य के अत्यधिक दबाव और तनाव के चलते हुआ. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कॉल आया कि जल्द पहुंचें, तभी उनके पति तनाव में आ गए

सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:34 PM

भागलपुर में सड़क हादसे में नाश्ता दुकानदार की मौत हो गई. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास हुई मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक निजी काम से भागलपुर आया था और शाहकुंड घर लौट रहे थे.

पावापुरी में पारिवारिक त्रासदी: कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया ज़हर, दो बच्चियों की मौत
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 11:12 AM

नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से टूटे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया. इस हृदयविदारक घटना में दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान अचानक मंच पर प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:42 PM

भोजपुर जिले के आरा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में प्रशांत किशोर को आरा के शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच 40 DSP का ट्रांसफर, पटना को मिले 7 नए एसडीपीओ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:45 PM

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और खासकर राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस पर सवालों की बौछार के बीच गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 40 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का तबादला कर दिया है.