गांडेय प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के करीब 100 किसानों के बीच अरहर, उड़द और मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. गांडेय, डोकीडीह, घाटकुल, फुलजोरी, दासडीह और रसनजोरी पंचायतों के किसान इस वितरण में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि विभाग से प्राप्त