झारखंडPosted at: जुलाई 20, 2025 बाबा बैद्यनाथ जा रहे कांवरियों संग सड़क पर पैदल निकले मंत्री डॉ इरफान अंसारी
हाजियों की तरह कांवरियों को किया रवाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सावन माह में कांवर यात्रा के पावन अवसर पर हजारों कांवरियों के विशाल जत्थे को मिहिजाम से सुल्तानगंज के लिए रवाना किया. "बोल बम" के नारों की गूंज के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कांवरियों के साथ पैदल रैली में शामिल हुए और जिस प्रकार मक्का के लिए हाजियों को रवाना किया जाता है, उस प्रकार कांवरियों को बाबा धाम के लिए रवाना किया. डॉ इरफान इरफान अंसारी के इस काम को कांवरियों ने भी दिल से सराहना की.
इस मौके पर डॉ. अंसारी ने सबको संबोधित भी किया. उन्होंने कहा "मैं किसी एक मजहब का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूं. धर्म से ऊपर उठकर, इंसानियत और सेवा मेरी असली पहचान है. बाबा से यही प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख, शांति और निरोगता बनी रहे." इस अवसर पर मंत्री ने निःशुल्क दवाएं, प्राथमिक चिकित्सा दल जैसी सेवाएं देकर श्रद्धालुओं को हर स्तर पर सहयोग दिया.