न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिले के उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक सभी की बातें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पथ निर्माण कराने, रैयती जमीन पर बन रहे धुमकुडिया निर्माण करने को रोक लगाने, निजी आवास में पौध संरक्षण का कार्य को खाली करने सहित पर्यटन स्थल भंवर पहाड़ में अधूरे पीसीसी निर्माण कार्य को पूर्ण करने सहित कई अन्य मामले सामने आए.
उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं आमजन तक सही ढंग से पहुंचे, यही प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी जोर दिया.