न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान के बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलट्स को इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा.
यह फ्लाइट 24 साल पुराने बोइंग 767-400 विमान (रजिस्ट्रेशन N836MH) से संचालित हो रही थी. उड़ान भरते ही इंजन में आग लगने के संकेत मिले और जमीन से ली गई वीडियो फुटेज में इंजन से भड़कती लपटें साफ नजर आईं, जिसने सभी को चौंका दिया.
हवा में ही लेना पड़ा यू-टर्न
Aviation A2Z की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट्स ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत पहचाना और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी डिक्लेयर किया. विमान पहले प्रशांत महासागर की ओर बढ़ा, फिर डाउनी और पेरामाउंट के ऊपर से घूमते हुए वापस लौटा. इस दौरान पायलट्स ने विमान की ऊंचाई और स्पीड को स्थिर बनाए रखा और सभी सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की. लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां पहले से तैनात फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि फ्लाइट में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई.