न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड के हजारीबाग में एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. यहां एक आयरन फैक्ट्री में भट्टी फट जाने से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई हैं. इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.
मामला हजारीबाग के बरही इलाके का हैं. शनिवार की सुबह यहां एक फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ. इस दर्दनाक हादसे में चार से अधिक लोगों की मौत की आसंका जताई जा रही हैं. घटना की सुचना मिलने के बाद भारी भीड़ बाहर जमा हो गई लेकिन फैक्ट्री का गेट नहीं खोला गया.
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खुलवाया. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं. हादसे के बाद प्रशासन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट किया हैं.