न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:भारत को दो बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. ICC ने झारखंड के लाल महेन्द्र सिंह धोनी को हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. यह प्रतिष्ठित सम्मान इससे पहले भारत के और 10 क्रिकेटरों को मिल चुका है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा 6 अन्य क्रिकेटरों को आईसीसी ने यह सम्मान दिया है. जिन खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है, उनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के भी नाम हैं. पाकिस्तान की एक महिला क्रिकेटर सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गयी है.
महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार उपलब्धियों का मिला है इनाम
आज भले ही महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वह जब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहे भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. भारत के सफलतम कप्तानों में से एक धोनी 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिता चुके हैं. धोनी ने भारत को दो बार एशिया कप भी जिताया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल में लगी भीषण आग, पहले कूदे भाई-बहन फिर पिता..