भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के अंतर्गत आयोजित सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान ने कष्ट उठाए, लेकिन अहंकारी कंस का अंत हुआ, और अब शिबू सोरेन उसी मार्ग पर चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा भगवान श्रीकृष्ण की जयकारा करने वाली है, और हेमंत सोरेन की सरकार छल करने वाली है. उन्होंने पिछले विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया, लेकिन वह सीएम नहीं बन सकी. मोहन यादव ने कहा कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड आज भ्रष्टाचार के कारण पिछड़ गया है. उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की.
महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी सभा में हिस्सा लेते हुए हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने आम जनता को बड़े वादे कर छलने का काम किया है. पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि झारखंड अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के सपनों का प्रदेश है, लेकिन यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सभा में अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उषा सिंह ने सीएम का स्वागत गदा देकर किया. इस मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक, रंजन सिन्हा, अभिषेक पाठक, और अन्य कई लोग उपस्थित थे.