Tuesday, Jun 17 2025 | Time 02:59 Hrs(IST)
खेल


एक रात में बदल गई किस्मत, Dream-11 में जीता 5 करोड़ रुपए

एक रात में बदल गई किस्मत, Dream-11 में जीता 5 करोड़ रुपए
न्यूज़11 भारत 

बिहार/डेस्क: जोखिल और किम्स्त के खेल ड्रीम-11 ने कई लोगों के जेबों को खली किया तो कई लोगों की किस्मत रातो रात बदल भी दी हैं. बहुत बार कई ऐसे लोगों के किस्मत बदले है जो रातो रात गरीबी से अमीरी की रेखा में आ गए हैं. 

 

5 करोड़ जितने की खुशी 

कुछ ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी जिले से आया है. जहां ड्रीम-11 में कोतवा प्रखंड के मच्छरगावां गांव के रहने वाले जादू लाल प्रसाद के बेटे नितीश कुमार ने शानदार टीम बनाकर 5 करोड़ रुपए जित लिया और रातो रात करोड़पति बन गया और उसकी किस्मत बदल गई. 

5 करोड़ जितने के बाद नितीश कुमार की पुरे जिले में चर्चा का विषय बन गये हैं. उनके गांव में जश्न का माहौल हैं, घर में मिठाइयां भी बट रही हैं. नितीश के पिता ने बताया कि यह जीत उनके सपने के पूरा होने जैसा हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे लंबे समय से ड्रीम-11 पर टीम बनाते आ रहे थे. लेकिन, इस बार किस्मत ने उसका साथ दिया और म्हणत रंग लाई. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पुरे गांव को नितीश पर गर्व महसूस हो रहा हैं. नितीश ने जीती हुई राशि से अपने परिवार की स्थिथि को सुधारने और समाज की सेवा की योजनाएं बना रहे हैं.

 

रातों-रात बना मोतिहारी 

नितीश को मिली इस जीत ने एक ही रात में मोतिहारी का स्टार बना दिया हैं. बता दें की, नितीश और उनका परिवार काफी गरीब हैं और खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. हालांकि, नितीश को शुरुआत से ही क्रिकेट में दिल्चसपी थी और दोस्तो की प्रेरणा लेने के बाद उसने भी अपना अकाउंट बनाया. लगातार आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ विभिन्न क्रिकेट आयोजनों में वो Dream 11 पर अपनी टीम बनाते रहे. इस बार नितीश कुमार को पंजाब और मुंबई के बीच मैच ने रातों-रात करोड़पति बनाया.

 


 

अधिक खबरें
WTC जीतकर दक्षिण अफ्रीका मालामाल, फाइनल नहीं खेलने वाली भारत के हाथ भी लगा बटेर, पाकिस्तान फटेहाल
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 10:24 PM

'चोकर्स' के नाम से जाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हराकर आखिरकार एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है. इस खिताबी जीत का उसे बड़ा इनाम भी मिला है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए के लिए 5.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भारी-भरकम इनाम रखा गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा पदार्पण करने के 27 साल

WTC में दक्षिण अफ्रीका इतिहास रचने की ओर, खिताबी जीत के लिए अभी भी चाहिए 69 रन
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 10:53 PM

विश्व कप खिताबों के लिहाज से सबसे बदनसीब टीम दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC ) जीतने के कगार पर खड़ी हो गयी है. हालांकि अभी भी उसे जीत के लिए 69 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका अगर यह खिताब जीतती तो है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनेगी. 2019-21 सीजन WTC का पहला खिताब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता था.

जेएससीए ने एमएस धोनी के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का जश्न मनाया
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 9:07 PM

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने मंगलवार को एमएस धोनी के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. 2025 बैच के हिस्से के रूप में, लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पूर्व संध्या पर धोनी की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा की गई, जिसमें क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई.

महेंद्र सिंह धोनी ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की महान उपलब्धियों को मिला सम्मान
जून 10, 2025 | 10 Jun 2025 | 3:21 PM

भारत को दो बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. ICC ने झारखंड के लाल महेन्द्र सिंह धोनी को हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. यह प्रतिष्ठित सम्मान इससे पहले भारत के और 10 क्रिकेटरों को मिल चुका है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा 6 अन्य क्रिकेटरों

RCB ने कर्नाटक सरकार का खोला 'कच्चा चिट्ठा', भीड़ जुटाने के लिए सीएम ने किया था पोस्ट?
जून 09, 2025 | 09 Jun 2025 | 8:06 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट मची भगदड़ के लिए ट्रॉफी उठाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कर्नाटक सरकार को ही दोषी ठहरा दिया है. आरसीबी की जब इस भगदड़ में गर्दन फंस गयी तब उसने खुद को बचाने के लिए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कलई