न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में साइबर ठगों की हैवानियत एक बार फिर सामने आई हैं. करमटोली इलाके में लॉज में रहने वाले जय गोस्वामी नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. जय मूल रूप से रामगढ़ का रहने वाला था. बुधवार को उसका शव कमरे में मिला.
पुलिस को मौके से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे लोन ऐप से मिले मानसिक उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया हैं. बताया जा रहा है कि जय ने लोन ऐप से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे समय पर चुका भी दिया था लेकिन फिर भी लगातार उसे तंग किया जा रहा था. जिसने बात उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई हैं.