प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मानसून के आगमन के बाद से ही पूरे राज्य में जोरदार बारिश और वज्रपात की घटना लगातार बढ़ रही है. इस बार समय के पूर्व मानसून का आगमन से भारी मात्रा में बारिश हो रही है.इस बीच मौसम विभाग द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं और भारी बारिश वज्रपात होने की आशंका होने पर लोगों को घरों में रहने की सूचना दे रहे हैं. इस बीच आज हजारीबाग जिला के भेलवारा स्थित चपुआ गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब खेत में काम कर रहे अलग-अलग परिवार के पांच लोगों पर बिजली गिरी.
वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी व पीड़ितों में एक के परिवार के सदस्य प्रदीप ने बताया कि यह समय खेती बाड़ी का समय है और लोग खेतों में काम कर रहे थे. दिन के समय में मौसम वैसा ठीक था.परंतु तकरीबन 3 बजते बजते मौसम अचानक से बहुत खराब हो गया और जोरदार बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ. इस वज्रपात में खेतों में काम कर रही 5 लोग घायल हो गए.जल्दबाजी में उन्हें एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. घायल सभी लोगों की स्थिति ठीक है केवल एक व्यक्ति को रांची रेफर कर दिया गया है. बता दे की मौसम विभाग के द्वारा एसएमएस के माध्यम से मौसम खराब होने के कुछ समय पूर्व ही भेज दिया जा रहा है. ऐसे में इस जनहित की सूचनाओं को लागू करना आवश्यक है अन्यथा लगातार बारिश के कारण और बिजली कड़कने के कारण कई घटनाएं घटित हो रहे हैं.