न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी अयोध्या जाने की तैयारी में है तो यह खबर आपके लिए है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में देशभर से कई भक्त उनके दर्शन करने के लिए जाएंगे. इसे लेकर आपके लिए जाना बेहद आवश्यक है कि आपकी सुविधा के अनुसार आपके के लिए धर्मशाला और होटल में से कौन बेस्ट है.
अयोध्या के राम मंदिर का अभिषेक कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. 23 जनवरी से आम लोग मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या आने वाले लोगों के लिए ठहरने के लिए होटल और धर्मशाला की कीमत क्या है.
जानें धर्मशाला और होटल का रेट
बता दें, अयोध्या में श्री जानकी महल ट्रस्ट, श्री गहोई समाज, श्री बालाजी मंदिर, बिड़ला परिवार, श्री राम लला मंदिर ट्रस्ट, ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशालाएं है. यहां पर एक कमरे का रेट 100 रुपये और दो लोगों के लिए 150 रुपये से 200 रुपये तक है. इन धर्मशालाओं में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है. और बाथरूम और टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध है.
होटल की बात करें, तो इधर 3000 से अधिक छोटे-बड़े सभी प्रकार के होटल उपलब्ध है. जिसकी बुकिंग करीब 4-5 माह से ही चालू कर दी गई थी. यहां पर आपको 500 से लेकर 2000 रुपए तक के होटल मिल जाएंगे.