भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा निकाली जा रही खातियानी पदयात्रा रविवार दोपहर को मोहदा मोड़ बाजार (गांडेय) पहुंची. यह पदयात्रा झारखंड की उपराजधानी दुमका से शुरू होकर राजधानी रांची की ओर अग्रसर है. मोहदा मोड़ में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं,संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, संदीप मंडल, सुरेंद्र रवानी, रंजन मंडल, अर्जुन पंडित, बसंत ताती और रंजीत यादव ने पदयात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत किया.
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अमित मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "झारखंडवासियों को उनका हक और पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह पदयात्रा सिद्धो-कान्हो की धरती दुमका से शुरू की गई है, जिसका समापन भगवान बिरसा की धरती रांची में होगा."
उन्होंने आगे कहा कि मोर्चा की मुख्य मांग है कि अंतिम सर्वे सैटलमेंट के तहत 1932 को केंद्रीय बिंदु मानते हुए खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति लागू की जाए. इसके साथ ही सी और डी ग्रेड की नौकरियों में 100 प्रतिशत झारखंडियों को रोजगार देने की मांग भी प्रमुख है. जाति आधारित जनगणना के आधार पर 100 प्रतिशत आरक्षण लागू करने और आदिवासियों के कानूनी अधिकारों को संविधान की धारा 5(6) में शामिल करने की भी मांग की गई.
पार्टी नेता यमुना मंडल ने कहा, "झारखंड अलग राज्य बने 25 साल हो गए, लेकिन अब तक की सभी सरकारों ने झारखंडियों को सिर्फ ठगा है. 1932 का खतियान हमारी पहचान है और इसी के आधार पर नीति निर्धारण आवश्यक है." पदयात्रा में सिकंदर आलम, सुभाष मंडल, जियाउल हक, रणधीर यादव, मुकेश सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.