न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 14582 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट
ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन 9 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 4 जुलाई तक आवेदन भर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में होगा.
आवेदन शुल्क और सुधार की सुविधा
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा उम्मीदवार फॉर्म में दो बार संशोधन कर सकेंगे. पहले संशोधन में उन्हें 200 रुपये और दूसरे संशोधन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. SSC के मुताबिक, CGL परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन करें और SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करें.
- जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म को सेव करें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
किस-किस पद पर निकली है भर्ती? जानें पूरी लिस्ट
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC)
इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर)- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC)
इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स
असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर- प्रवर्तन निदेशालय (राजस्व विभाग)
सब-इंस्पेक्टर- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय
इंस्पेक्टर- डाक विभाग, संचार मंत्रालय, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय
सेक्शन हेड- विदेश व्यापार महानिदेशक
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC)
रिसर्च असिस्टेंट- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)
डिवीजनल अकाउंटेंट- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय (CAG)
सब-इंस्पेक्टर, जूनियर इंटेलिजेंस- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (MHA)
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय कार्यान्वयन
सांख्यिकी अन्वेषक, ग्रेड-II- गृह मंत्रालय
कार्यालय अधीक्षक- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
ऑडिटर- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय (CAG), सीजीडीए के अंतर्गत कार्यालय, अन्य मंत्रालय/विभाग
अकाउंटेंट- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय (CAG), महालेखा नियंत्रक,
अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट- अन्य मंत्रालय/विभाग
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- डाक विभाग, संचार मंत्रालय
सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिवीजन क्लर्क- सीएससीएस कैडर्स के अलावा केंद्र सरकार के कार्यालय/मंत्रालय
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- सैन्य इंजीनियरिंग सेवाएं, रक्षा मंत्रालय
टैक्स असिस्टेंट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC)