झारखंडPosted at: मई 17, 2024 लोबिन हेम्ब्रम को JMM ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बागी नेता लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी के निर्णय के विपरीत जाते हुए राजमहल से निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद पार्टी ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की है. इसको लेकर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के तरग से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में कहा गया कि लोबिन हेम्ब्रम द्वारा राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरित कार्य किया गया है. साथ ही आपके द्वारा पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त तथ्यों के आलोक में आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से अगामी छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है.