राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: कथारा स्थित उर्मिला पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी दो ट्रैक्टरों का बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर चलते बने.घटना सोमवार की रात्रि की है.घटना का लिखित शिकायत आवेदन ट्रेक्टर मालिक मंटू यादव एवं मनोज कुमार ने मंगलवार को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग किया है. साथ ही पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है जिसने चोर बैटरी लेकर जा रहा है. पीड़ित ट्रेक्टर मालिक मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि में दोनों ट्रेक्टर पम्प परिसर में ही खड़ी कर अपने घर बेड़ियां बस्ती सोने चले गए इसी बीच चोरों ने लगभग 30 हजार रुपए लगत के दोनों बैटरी खोल कर एवं कार में लोड कर फरार हो गए. जो सीसीटीवी में दिख रहा है
यह भी पढ़ें: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बोकारो थर्मल में शपथ ग्रहण समारोह