न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग के टोबैको कंट्रोल, सेल की टीम एवं लालपुर थाना के पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के द्वारा लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 0.3 के सफल संचालन के लिए शैक्षणिक संस्थान, सरकारी संस्थान, अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू संबंधी पदार्थ के बिक्री एवं इस्तेमाल पर अंकुश लगाने को लेकर छापामारी की गई.
तंबाकू नियंत्रण निकाय रांची के पदाधिकारी सुशांत कुमार एवं लालपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर उत्तम कुमार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. निरीक्षण के दौरान लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूम्रपान करते हुए पाए गए साथी 16 प्रतिष्ठानों जहां तंबाकू संबंधी पदार्थ की बिक्री की जा रही थी, उनपर कोटपा अमेंडमेंट अधिनियम 2021 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की गई. छापामार दस्ते के द्वारा दंड स्वरूप कुल ₹11000 का चालान किया गया.
ये भी पढ़ें- ब्लड बैंक संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, सभी जिलों के सिविल सर्जन संग अपर मुख्य सचिव ने की VC से समीक्षा