ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी /डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुतरीबेड़ा के सतीस्थान के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गया. घायलों स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. जब दोनों बाइक में सवार तीन युवक चास की ओर से चंदनकियारी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से जा रहा काले रंग की क्रेटा कार संख्या जेएच 01ईएफ 8212 के द्वारा दोनो बाइक में जोरदार धक्का मार दिया गया. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ इसमें सवार तीनो युवक घायल हो गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार के दाहिनी ओर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. जो भागने के क्रम में करकट्टा गांव के समीप खराब होकर रुक गई. उक्त कार के खराब होकर रुकने के बाद चालक भी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. सूचना पर पहुंची चंदनकियारी थाना पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: भरनो में छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना सम्पन्न, अब भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य का इन्तजार