प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: पलामू किला मेला से वापस लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे का हुए शिकार . यह दर्दनाक घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु-बेतला मुख्य मार्ग स्थित अखरा के समीप हुई, जहाँ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह पहुँचाया. जहाँ उपस्थित चिकित्सक डॉ. निशांत कुमार एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल तीनों में दो युवक- केचकी निवासी अनंत विश्वकर्मा और सत्यवान सिंह, तथा एक मंगरा निवासी छोटू कुमार सिंह शामिल हैं. तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम.एम.सी.एच. मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
चिकित्सकों के अनुसार, तीनों युवक शराब के नशे में थे, जिसके कारण नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, जिससे टक्कर इतनी भीषण हुई.
घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था
यह भी पढ़ें: आईसीटीसी के काउंसलर को बल्ड बैंक शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया प्रतिनियुक्त