न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार शीत ऋतु का पहले महीना कार्तिक आज पूर्णिमा के साथ समाप्त हो रहा है. जहां तक झारखंड के मौसम की बात है तो झारखंड में अभी तक ठंड की कायदे से दस्तक नहीं हो पायी है. लेकिन अब मौसम ने कुछ करवट लेने लगा है. दिन में तो गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन रात में अब ठंड अपना असर दिखाने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो खूंटी, लोहरदगा, रांची में रात में ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री तक पहुंच गया है. 2-3 दिनों में यह तापमान 10 डिग्री या उससे नीचे पहुंच जायेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने लग जायेगी.
रांची मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवम्बर से ठंड अपने पूरे रंग में आ जायेगी. दरअसर यह उतर दिशा यानी पर्वतीय क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण होगा. हालांकि नवम्बर महीने में झारखंड में बारिश की सम्भावना नहीं है. लेकिन ठंड राज्य को अपनी चपेट में लेगी. दिन के समय में कुछ गर्मी का अहसास होगा मगर शाम और रात में मौसम ठंड की चपेट में होगा.
यह भी पढ़ें: जमुई: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का दावा- यूपी में भाजपा 50 सीट जीती तो दे दूंगा इस्तीफा