गौरव पाल/न्यूज़ 11 भारत
बहरागोड़ा /डेस्क: बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने आज क्षेत्र की एक शराब दुकान का औचक निरीक्षण कर परिसर में चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाया. इस निरीक्षण में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिनके बाद थाना प्रभारी ने नियमों के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी जारी की. वहीं निरीक्षण के दौरान, थाना प्रभारी ने पाया कि शराब दुकान के परिसर के अंदर एक विक्रेता द्वारा अवैध रूप से 'चकना' (शराब के साथ परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थ) बेचा जा रहा था. इसके अलावा, कुछ युवक खुलेआम परिसर में बैठकर शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए. स्थानीय निवासियों द्वारा परिसर के भीतर इस तरह शराब पीने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं.थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने इन अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गहरी नाराज़गी व्यक्त की. उन्होंने 'चकना' बेचने वाले विक्रेता को तुरंत सख्त हिदायत दी कि वह दोबारा दुकान परिसर में अपना व्यापार न करे, अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही, उन्होंने शराब दुकान के विक्रेता को भी कड़े निर्देश दिए कि परिसर के भीतर किसी भी ग्राहक को शराब का सेवन करने की अनुमति न दी जाए. थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि नियमों का उल्लंघन जारी रहा, तो दुकान के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.इस औचक निरीक्षण और थाना प्रभारी की सख्ती से परिसर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शराब दुकान परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
यह भी पढ़ें: धनबाद: छठ के लिए बना कंट्रोल रूम, प्रमुख छठ घाटों पर गोताखोर की तैनाती