संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्कः- आज चांडिल डेम के समीप छोटी पुलिया (स्वर्णरेखा नदी) पर एक दो तीन क्विंटल भारी प्राचीन शिव जी की मूर्ति का दिव्य दर्शन हुआ. जिसका खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. स्थानीय लोगों का कहना है हमलोग रोजाना यंहा पर मछली पकड़ने व नहाने आतें है लेकिन कभी शिव जी की मूर्ति दिखाई नहीं दियें. आज अचानक शिव जी की मूर्ति को देख हमलोग अचंभित रह गयें. ये चमत्कार ही है जो नदी के बीचों बीच कई क्विंटल भारी शिव जी की मूर्ति का दिव्य दर्शन हुआ.
खबर फैलते ही लोगों का जुटान शुरू हो गया, लोग भक्ति में सरोबोर वन्ही पर पूजा अर्चना शुरू कर दियें. अभी फिलहाल शिव जी की मूर्ति को जे. सी. बी. की मदद से उठा के डेम किनारे प्राचीन शिव मंदिर के समीप रख दिया गया है. स्थानीय युवा नेता आकाश महतो ने बताया कि बहुत जल्द मूर्ति का कायाकल्प कर डेम किनारे पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर उनका स्थापना किया जाएगा.