अम्बर कलश तिवारी/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार शहीद निर्मल महतो चिकत्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में दो आईसीटीसी के काउंसलर को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया गया है.
ज्ञात हो की दिनांक 28.10.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के द्वारा शहीद निर्मल महतो चिकत्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान उपायुक्त द्वारा 2 आईसीटीसी के काउंसलर को बल्ड बैंक शहीद निर्मल महतो चिकत्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिसके आलोक में सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने आईसीटीसी के काउंसलर को प्रतिनियुक्त किया.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने बताया था कि ब्लड बैंक में काउंसलर नहीं हैं, जिससे रक्तदाताओं को आवश्यक परामर्श नहीं मिल रहा है. अब ब्लड बैंक में आईसीटीसी के काउंसलर की नियुक्ति कर दी गई है जिससे कार्य में सहूलियत होगी
यह भी पढ़ें: तमाड़ में दिल दहला देने वाली वारदात, सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर अधेड़ की हत्या