विकास कुमार/न्यूज़ 11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क:- हुसैनाबाद शहर के जपला धरहरा नहर मोड़ स्थित जमुहरी माई छठ घाट सूर्य मंदिर परिसर में भव्य शनिदेव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन वैदिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. यह भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता एवं उनकी पत्नी सुषमा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. पूजा-अनुष्ठान का संचालन रांची बरियातू शनिदेव मंदिर के मुख्य पुजारी विकास कुमार भार्गव एवं राहुल तिवारी के सानिध्य में संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे और शनिदेव भगवान के मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह व्यक्त किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण से आसपास के श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए एक पवित्र स्थल मिलेगा. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार की इस पहल की सराहना की गई. कार्यक्रम में चेयरमैन के पिता एवं संयुक्त बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मण राम, राजद प्रदेश महासचिव रवि यादव, जाकिर अली उर्फ राज अली, मुकेश पटेल, गौतम पटेल, धर्मेंद्र पाल, सतीश गुप्ता, राजेश्वर यादव, दूधेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सदन शर्मा, शक्ति पासवान, डॉ अखिलेश गुप्ता, दिनेश पासवान, प्रदीप पटेल, राजधानी पासवान समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः- Maldives: नई पीढ़ी नहीं कर सकेंगी अब धुम्रपान का सेवन, नियम उल्लंघन करने पर देना होगा मोटा जुर्माना