न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुख्यमंत्री ने चुनावी मंच से दिया संकेत सोमेश सोरेन निकट भविष्य में नहीं बनेंगे मंत्री सीएम ने कहा सोमेश कोरा कागज इसे भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कई लोगों के तरफ से यह बातें आ रही है कि सोमेश को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया मुझे पता है कि किसे और कब मंत्री बनाना है पूर्व में हम लोगों ने कई लोगों को विधायक मंत्री बनाया आज वह कहीं नहीं है. सीएम ने कहा हम चाहते हैं सोमेश सोरेन घाटशिला का नेतृत्व मजबूती से करें.