छठ महापर्व के दौरान बराकर नदी में डूबे बच्चे का शव 14 घंटे बाद पुरनी झारखी में बरामद

छठ महापर्व के दौरान बराकर नदी में डूबे बच्चे का शव 14 घंटे बाद पुरनी झारखी में बरामद

छठ महापर्व के दौरान बराकर नदी में डूबे बच्चे का शव 14 घंटे बाद पुरनी झारखी में बरामद

गौतम सिंह/न्यूज11  भारत

बिरनी/डेस्क:  छठ महापर्व के दौरान सोमवार को बिरनी प्रखंड क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्राम बाराडीह स्थित बराकर नदी के तट पर अधर्य देने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्नान कर रहे एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राम बाराडीह निवासी भरत तुरी का पुत्र दीपक तुरी (8 वर्ष) नदी में स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. बच्चे को बचाने की कोशिश में कई लोग नदी में उतरे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बिना देर किए स्वयं नदी में उतरकर बच्चे की खोजबीन शुरू की. कई घंटों की अथक कोशिश के बावजूद दीपक का कोई सुराग नहीं मिला.

मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया. पूरी रात चली खोजबीन के बाद आखिरकार मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे टीम ने पुरनी झारखी बराकर घाट से बच्चे का शव बरामद किया.

स्थानीय लोगों ने ओपी प्रभारी अमन कुमार की संवेदनशीलता और समर्पण भावना की सराहना की. उन्होंने बताया कि वर्दी ताकत की नहीं, बल्कि सेवा और मानवता की पहचान है, यह बात अमन कुमार ने अपने कार्य से साबित कर दी.

घटना की सूचना पर बिरनी प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, स्थानीय मुखिया सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर शरण दास, समाजसेवी बबलू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे.

जैसे ही दीपक तुरी का शव निकला गया देखने के लिए भारी संख्या में महिला पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी.वही ओपी प्रभारी अमन कुमार ने  शव कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
 
इधर घटना की सूचना मिलते ही  पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह घटना की कड़ी निन्दा करते हुए घटना की पूरी जानकारी लिए और आपदा राहत कोष से लाभ दिलाने की बात कही.

वही गांव में इस हृदयविदारक घटना से माहौल गमगीन है. दीपक की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद: इंटर और मैट्रिक के सेंटरों की लिस्ट 14 नवंबर तक देने का जैक ने दिया निर्देश

संबंधित सामग्री

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड

प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का अनिश्चितकालीन धरना

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

झारखंड

झारखंड स्थापना दिवस पर बेतला में कल भव्य कव्वाली कार्यक्रम, वित्त व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

झारखंड

31 दिसंबर तक झारखंड के हर थाने में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा, HC ने 5 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट 

याचिकाकर्ता ने बताया कि चेक बाउंस मामले में धनबाद कोर्ट में जमानत के लिए आए थे लेकिन धनबाद पुलिस ने दो दिनों तक थाने में अवैध रुप से रोके रखा 

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

झारखंड

जगन्नाथपुर मंदिर चौक के पास मारपीट की घटना, निवर्तमान पार्षद सहित तीन घायल

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक

झारखंड

गावां: 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार’, शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक