प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छठ महापर्व के बीच बरवाडीह थाना क्षेत्र के उकामाड़ पंचायत अंतर्गत चौरनिया टोला में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छह बच्चे अचानक घर से लापता हो गए. परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और सूचना स्थानीय प्रतिनिधियों को दी. लापता बच्चों में रूपेश सिंह (13) पिता लालदेव सिंह, प्रेम सिंह (9) पिता जगवीर सिंह, नवल सिंह (11) पिता संतोष सिंह, सूरज सिंह (13) पिता सुदेशी सिंह, करण सिंह (10) पिता गोटा सिंह, ये सभी उकामाड़ पंचायत के ही रहने वाले हैं. वहीं रवि कुमार सिंह (10) पिता गंगा सिंह, मनिका प्रखंड के रॉकी पिपरा गांव का रहने वाला है जो अपने मामा बीरबल सिंह के घर उकामाड़ आया हुआ था. परिजनों के अनुसार, सभी बच्चे छठ पूजा का प्रसाद लेने की बात कहकर निकले थे. जब दोपहर तक घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हो उठे. स्थिति की जानकारी जिला सांसद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह को दी गई. उन्होंने तत्काल परिजनों और बरवाडीह प्रतिनिधि दीपक राज के साथ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अनूप कुमार को घटना से अवगत कराया. थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया और महज आधे घंटे के भीतर सभी बच्चों को बरवाडीह बाजार में सुरक्षित खोज लिया. पुलिस ने सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया और सभी को आपसी सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित मिल गए. ऐसे अवसरों पर अभिभावकों को बच्चों पर नजर बनाए रखनी चाहिए. वहीं जिला सांसद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है. प्रशासन की शीघ्र कार्रवाई से बच्चों की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी.
यह भी पढ़े: सदर सीओ कार्यालय में बहस के बाद 'हम' पार्टी जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी गिरफ्तार