सुरेन्द्र कुमार/न्यूज11 भारत
सिसई/डेस्क: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखण्ड सिसई में हर्सोल्लास के साथ,पावन पर्व छठ पूजा की भुवन भास्कर सूर्यनारायण भगवान की संध्या अर्घ्य सम्पन्न हो गया. प्रखण्ड सिसई क्षेत्र के कुदरा छठ तालाब, सिसई छठ तालाब, कुदरा बांध, बसिया रोड परास नदी, नागफेनी कोयल नदी सहित विभिन्न जलाशयों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अस्तचल भगवान सूर्य की उपासना करते हुए संध्या कालीन पर पहला अर्घ्य दिया गया. वहीं छठी मईया व सूर्य भगवान से अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामनाएं की. प्रखण्ड सिसई के नेशनल हाईवे पर स्थित,नागफेनी कोयल नदी छठ घाट पर छठ व्रतियों द्वारा विधिविधान से संध्या अर्घ्य दी गयी.
इस छठ पूजा में भीड़ काफी थी.छठ व्रतियों एवं भक्तों के लिए,लाइटिंग की व्यवस्था भरपूर की गई थी.साथ पार्किंग स्थल भी बनाया गया था.नागफेनी कोयल नदी में इस बार लगभग 15000 के आसपास थी. प्रखण्ड प्रशासन एवं कार्यकर्ता एक नजर बनाए हुए थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ पूजा समिति ने कई सारे व्यवस्थाएं किए थे साथ ही रेफरल अस्पताल सिसई के द्वारा लोगों के सुविधा के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया था.
पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रही वहीं सभी श्रद्धालुओं को प्रशासन ने भरपूर सहयोग किया. सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को प्रातः कालीन दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था
इस पावन पर्व छठ पूजा को देखते हुए,छठ पूजा समिति नागफेनी के अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं अपनी भूमिका निभाई. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज, बीडीओ रमेश कुमार यादव सिसई, सीओ अशोक बड़ाईक सिसई, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित महिला पुरुष पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: पूरी निष्ठा और परंपरागत तरीके से उपायुक्त ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को किया अर्घ्यदान