न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शाहरूख खान के जन्मदिन के अवसर पर हर साल उनके घर मन्नत के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ लगी होती है, इस दिन शाहरूख खान भी अपने फैन्स़ से मिलने खुद मन्नत पहुंचते हैं. फिलहाल मन्नत में काम चल रहा है और शाहरूख इस समय अपने परिवार के साथ बांद्रा के पाली हिल में पूजा कासा बिल्डिंग में रह रहे हैं. ऐसे में फैंस काफी कंफ्यूज है, उन्हे समझ नहीं आ रही कि वह अपने किंग खान के बर्थडे के दिन मन्नत जाएं या नहीं जाएं.
शाहरुख खान ने दिया जवाब
AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या वह इस साल फैंस से मिलने के लिए मन्नत आएंगे? शाहरूख खान ने इस सवाल के जवाब में लिखा बेशक, लेकिन आपको हार्ड हैट पहननी पड़ सकती है...
फिल्म फेस्टिवल के लिए एक्साइटेड हैं शाहरुख
एक फैन ने लिखा है कि , “शाहरुख, मैं 15 साल का था जब ‘दिल से’ रिलीज हुई थी और छैयां छैयां का जादू हम पर छा गया था... एक बार फिर से दोबारा ये जिंदगी जीने के लिए बेताब हूं. इस पर शाहरूख ने अपना जवाब दिया कि, “मैं अपने बर्थडे वीक में रिलीज होने वाली इन सभी फिल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं इन सभी फिल्मों को देखने की कोशिश करूंगा... आप भी अपने दोस्तों से ऐसा करने के लिए कहें प्लीज. और ‘दिल से’ सच में ‘दिल से’ थी.”
इस दिन शुरू हो रहा है फिल्म फेस्टिवल?
बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरु होने वाली है. इसमें शाहरुख की 7 फिल्में कभी हां कभी ना (1994), दिल से (1998), देवदास (2002), मैं हूं ना (2004), ओम शांति ओम (2007), चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और जवान (2023) री-रिलीज होने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः- अपने बेडरुम में क्या बातचीत करते हैं आप.. सारा कुछ सुनता है आपका फोन, रिसर्च में हुआ खुलासा, रहें सावधान