Ark Sahuliyar
न्यूज11 भारत रांची/डेस्कः रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार देर शाम चिरौंदी बाजार के पास एक ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. छापेमारी के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने मौके से गांजा विक्रेता समेत खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा खरीदने पहुंचे पांच युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में बरियातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चिरौंदी बाजार के पास अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और तस्करों पर नकेल कस दी. ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर पर प्रिंस नायक ने वुशु में कांस्य पदक जीतकर झारखण्ड का बढ़ाया मान
देश-विदेश
झारखंड