प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेंचा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. इस संबंध में बरवाडीह थाना कांड संख्या 67/2025, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 305(e) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था.
थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए दो एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03AL-0878) बरामद की गई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अक्षय कुमार, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता – कृष्णा राम, ग्राम – गढ़वाटांड़, थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार.
2. रोहित कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता – राकेश राम, ग्राम एवं थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार
3. ओम कुमार दुबे, उम्र 20 वर्ष, ग्राम एवं थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार.
4. मनीष कुमार उर्फ गोलू, उम्र 24 वर्ष, पिता – बबलू प्रसाद सोनी, ग्राम – पहाड़तली, थाना – बरवाडीह, जिला – लातेहार.
बरामद सामान:
दो एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर
एक मोटरसाइकिल (JH03AL-0878) थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि चोरी की घटना के बाद पुलिस टीम लगातार सक्रिय थी और तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की गई. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखा जा सके.
ये भी पढ़ेंः- घाटशिला विधानसभा में विकास की अनदेखी पर जादूगोड़ा में दहाड़े झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन