न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची के एसडीएम ऑफिस में पिस्तौल लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नागेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से पिस्टल के साथ काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुई है.
दरसल रांची के एसडीएम ऑफिस में जमीन के काम से अनगड़ा निवासी नागेश्वर महतो पहुंचे, इस दरम्यान अपने जमीन से सम्बंधित मामले की इन्क्वायरी कंप्यूटर ऑपरेटर से की, इसी बीच काम न होने को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर से नागेश्वर महतो उलझ गए और विवाद बढ़ने के बाद नागेश्वर महतो पिस्तौल निकाल लहराने लगे जिसके बाद एसडीओ के बॉडीगार्ड के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वही नागेश्वर महतो ने कोतवाली पुलिस के दारोगा से भी हांथापाई की. बता दें कि नागेश्वर महतो रिटायर्ड आर्मी के जवान है.
ये भी पढ़ेंः- घाटशिला विधानसभा में विकास की अनदेखी पर जादूगोड़ा में दहाड़े झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन